बीजापुर। नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर अम्बेली में ब्लास्ट कर जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया (A vehicle filled with soldiers was blown up in a blast in Ambeli.)था, जिससे दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और ड्राइवर शहीद(8 soldiers and driver of Dantewada DRG martyred) हो गए। सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार आज घटना स्थल अम्बेली पहुंचे हैं. डीजी अधिकारियों से घटना के संबंध में एक-एक जानकारी ले रहे हैं।
सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार कहां चूक हुई, कितने दूर तक वायर बिछाया गया था, सारी चीजों का जायजा ले रहे हैं. मौके पर बस्तर आईजी पी.सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं।
बता दें कि विस्फोट इतना भयानक था कि शहीद जवानों के शव कई टुकड़ों में विभक्त हो गए थे, जबकि जवानों से भरी स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए और वाहन के पाट्र्स करीब 40 फीट ऊपर उछलकर पेड़ पर जा लटके। इससे समझा जा सकता है कि बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव समेत अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। 6 जनवरी को लगभग 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्र के ग्राम अंबेली के पास माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों से भरे वाहन को उड़ाया दिया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें: निकायों की आरक्षण प्रक्रिया के दौरान क्यों मचा बवाल, भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल