DGP–IG कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन: पुलिसिंग में AI और जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों पर होगी बड़ी चर्चा, चुना जाएगा ‘मॉडल स्टेट’

आज पहले सत्र में उन राज्यों को प्रेजेंटेशन का मौका मिला, जो अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे सके थे। उनकी प्रेजेंटेशन के आधार पर प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है।

  • Written By:
  • Updated On - December 1, 2025 / 03:00 PM IST

नवा रायपुर:  60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस आज अपने तीसरे और अंतिम दिन पर पहुंच गई। शनिवार को 13 घंटे चली मैराथन बैठक के बाद रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 बजे अधिकारियों के साथ ब्रेकफास्ट पर अनौपचारिक चर्चा की। इसके बाद 10 बजे से औपचारिक बैठक शुरू हुई।

आज पहले सत्र में उन राज्यों को प्रेजेंटेशन का मौका मिला, जो अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे सके थे। उनकी प्रेजेंटेशन के आधार पर प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है। इसी सत्र में पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को लेकर व्यापक चर्चा की जा रही है, ताकि देशभर में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को और प्रभावी बनाया जा सके।

दूसरे सत्र में सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतों, राज्यों के इनपुट और पिछली सिफारिशों के आधार पर अंतिम गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया पर फोकस रहेगा। साथ ही देश की बदलती जियो-पॉलिटिकल परिस्थितियों और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा होगी।

आज ही कॉन्फ्रेंस में ‘मॉडल स्टेट’ चुना जाएगा, जिसकी बेहतरीन प्रैक्टिस को पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। दोनों सत्र पूरे होने और गाइडलाइन के अंतिम ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कॉन्फ्रेंस का औपचारिक समापन होगा। समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल और संगठन के नेता मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना होंगे।

इससे पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 घंटे लंबे सत्र की कमान संभाली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि रायपुर में DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा सिस्टम के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई और यह फोरम बेस्ट प्रैक्टिस व इनोवेशन साझा करने का बेहतरीन मंच है।

Tags: PM Modi, DGP IG Conference, Raipur, AI policing, security agencies, India news