रायपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय(Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड वितरण(Ownership card distribution under ownership scheme in Chhattisgarh) की प्रक्रिया को ऐतिहासिक और सौभाग्यपूर्ण बताया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के लिए बड़े सौभाग्य का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनके घरों का स्वामित्व कार्ड दिया। कई वर्षों से लोग अपने मकान बना रहे थे, लेकिन उनका मालिकाना हक नहीं था। आज इस कार्ड के मिलने से लाखों लोगों को उनकी जमीन का कानूनी अधिकार मिलेगा। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में 56 हजार लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया है। अब स्वामित्व कार्ड मिलने से लाभार्थियों को कई तरह की समस्याओं से राहत मिलेगी।
सक्ती जिले में विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की भी बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गारंटी दी थी कि भूमिहीन कृषक मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी और आज यह वादा पूरा हो गया है। जल्द ही पांच लाख से ज्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला किया गया था। इस मामले में आरोपी को आज दुर्ग में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़े:नक्सली संगठन ने प्रेस नोट में कहा 18 माओवादी मारे गए, 50 लाख का इनामी भी ढेर