रायपुर। प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (BJP State General Secretary Sanjay Srivastava) ने कहा है कि देश को 60 वर्षों तक लूटने वाली पार्टी के लोग संविधान बदलने और आरक्षण की बात न करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी ने सक्तीन में आयोजित सभा में ही स्प ष्ट कर दिया है कि मोदी तो क्याा बाबा साहब आंबेडकर भी आकर कहें तो देश का संविधान नहीं बदल सकता। इसके बाद भी कांग्रेसी जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। लोगों की पैत्रिक संपत्ति और मंगलसूत्र पर नजर रखने वाले कांग्रेसियों को जनता पहचान चुकी है, अब उनकी दाल नहीं गलने वाली, जनता उन्हें देश में 400 से अधिक और छत्तीअसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हैसियत दिखाएगी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में पांच वर्ष तक सरकार थी इस दौरान आरक्षण बिल को अटकाने और लटकाने का काम कांग्रेस ने किया। भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में हाइकोर्ट की मंशानुरूप वरिष्ठय नेता ननकीराम कंवर के नेतृत्व में जातिगत सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार कर ली थी। लेकिन कांग्रेस ने तीन वर्षों तक इसे हाइकोर्ट के सामने पेश किया। माननीय हाइकोर्ट ने जब सख्त हिदायत दी तो आनन फानन में क्वां टिफाईबल डाटा आयोग की रिपोर्ट तैयार तो कराई लेकिन वह रिपोर्ट न तो राजभवन पहुंची और नही सदन के पटल पर विधानसभा में रखी गई। जबकि भाजपा ने आरक्षण बिल पर पूर्ण बहुमत से विधानसभा मे प्रस्तापव पास कर भेजा था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने एक आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्लाा के जरिए सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेकर प्रक्रिया को बीच में अटका दिया। इसके बदले इस आरटीआई कार्यकर्ता को कबीर विकास संचार केंद्र शोधपीठ के अध्यक्ष का पद देकर उपकृत भी किया गया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों की पैत्रिक संपत्ति और मंगलसूत्र पर नजर रखने वाले कांग्रेसियों को जनता पहचान चुकी है। छत्तीासगढ की जनता ने एक बार 68 सीटों पर बंपर बहुमत देकर कांग्रेस पर 2018 के विधानसभा चुनाव में भरोसा किया था, लेकिन कांग्रेस ने इस भरोसे को घोटाले पर घोटाले करके तार-तार कर दिया। इसी का नतीजा रहा कि 2023 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेसियों को प्रदेश की जनता ने बाहर का रास्तास दिखा दिया है। अब जनता इनकी नीयत और चरित्र दोनों समूझ चुकी है। लोकसभा के चुनाव में सभी 11 सीटों पर भाजपा को जिता कर जनता कांग्रेस को उनके विश्वाोसघात का दंड देकर सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला : ‘शहजादा ने भारतीय राजाओं-महाराजाओं का अपमान किया, पर औरंगजेब के अत्याचारों को भूल गए’
यह भी पढ़ें :अब गरीबों के पास जा रहा है पूरा पैसा, राजीव गांधी के समय ऐसा नहीं था : सुरजीत भल्ला
यह भी पढ़ें :मोदी सरकार के तहत भारत का बहुमुखी विकास भाजपा को भारी बहुमत की ओर ले जाएगा : सुरजीत भल्ला
यह भी पढ़ें :राहुल गांधी को लेकर कोई प्रमाण नहीं है कि वह प्रभावशाली लीडर होंगे या नहीं : सुरजीत भल्ला