दसवीं में छठवें स्थान की ‘टॉपर वंशिका’ से डॉक्टर ‘रमन सिंह’ ने मोबाइल पर की बात!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2024 | 6:44 pm

रायपुर। ग्राम हालेकसा, राजनांदगांव की बिटिया वंशिका साहू (Vanshika Sahu) ने 10वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठवां और राजनांदगांव में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने अपने एक्स पर बधाई दी।
- साथ ही उन्होंने लिखा, बेटी वंशिका डॉक्टर बनना चाहती हैं और जिस लगन से वो पढाई कर रही हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन राजनांदगांव की यह बेटी “डॉ वंशिका साहू” बनकर सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाएगी।
ग्राम हालेकसा, राजनांदगाँव की बिटिया वंशिका साहू ने 10वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठवां और राजनांदगांव में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बेटी वंशिका डॉक्टर बनना चाहती हैं और जिस लगन से वो पढाई कर रही हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन राजनांदगांव की यह बेटी "डॉ वंशिका… pic.twitter.com/NKrwyfgoze
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2024
यह भी पढ़ें :जशपुर जिले की बेटियों ने 10वीं, 12वीं में प्रदेश भर में किया नाम रोशन : एसपी शशि मोहन सिंह ने मिठाई खिलाकर दी बधाई