कांग्रेस के राजभवन पर ईडी का छापा, विजय शर्मा बोले, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में छापे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- श्वष्ठ का छापा वहां पड़ा

  • Written By:
  • Updated On - February 25, 2025 / 05:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में छापे(Raid in Rajiv Bhawan) पर गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma)का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा-छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता। जितना नोट छापा है उसके विरुद्ध ये छापा है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे- बच्चे जानते हैं। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची है।  चार अफसरों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से बातचीत कर उनको समन सौपा है। समन सुकमा जिला मुख्यालय कोंटा में राजीव भवन निर्माण पर को लेकर दिया गया है।

विरोधियों को डराने- धमकाने की कार्रवाई – महंत

मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान सामने आया है। महंत ने बोले – हमें अभी जानकारी हुई, एक साल से सिर्फ छापा चल रहा है। विरोधियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है। सरकार सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है।

राजीव भवन और हरीश कवासी का मकान हो सकता है कुर्क

शराब घोटाले मामले में सुकमा स्थित राजीव भवन और हरीश कवासी का मकान कुर्क हो सकता है। ईडी ने इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को समन देकर सुकमा राजीव भवन के संबंध में जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें:  SATTE 2025 : पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने बनाया विशेष स्टॉल