रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आगामी 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh on 21st April) के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने कहा कि भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर-चाँपा लोकसभा के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अगले दिन 24 अप्रैल को श्री मोदी सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा 22 को लोरमी,आरंग,भिलाई और केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह 22 अप्रैल को काँकेर में भाजपा की चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे राजनांदगाँव संसदीय क्षेत्र के कुमरदा ग्राम के सागर ग्राउंड में सभा लेंगे। इसी दिन दोपहर 2.00 बजे श्री योगी आदित्यनाथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र पहुँचेंगे और कोरबा में पार्टी की सभा को संबोधित करेंगे। इसके बेद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के बेलतरा विधानसभा में अपराह्न 4 बजे सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुँचेंगे और शाम 6.00 बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री रोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और छत्तीसगढ़ में जहाँ-जहाँ उनकी सभा हुई है, भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व जनसमर्थन जुटा है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान हो चुकने के बाद अब दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद, काँकेर और राजनांदगाँव में मतदान होना है। 7 मई को तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और जांजगीर-चाँपा संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। इस अवधि में पार्टी के केंद्रीय नेताओं की सभाएँ होंगीं।
रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की योजनाओं व कार्यक्रमों तथा भाजपा की विचारधारा व रीति-नीति से प्रभावित होकर हजारों की संख्या में कांग्रेस, जनता कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बड़े दिग्गजों सहित सामाजिक कार्यकताओं ने भाजपा में प्रवेश करके इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि तीन महीने की अल्प अवधि में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किए गए अधिकांश वादों को पूरा करके जन-विश्वास अर्जित किया है।
यह भी पढ़ें : Press Conference : कांग्रेस का ‘सूपड़ा’ साफ करने की शुरुआत ‘बस्तर’ ने कर दी-ओपी चौधरी
यह भी पढ़ें : BJP नेता चौलेश्वर ने कहा-‘सुप्रीया श्रीनेत’ नशे में बोलती हैं! अब तो खुद नक्सलियों ने माना, हमारे 29 साथी मारे गए
यह भी पढ़ें :जब दूसरी जगह उतरा डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ का हेलीकॉप्टर! युवक से मांगे बाइक से लिफ्ट…VIDEO