शराब घोटाले के नित नए खुलासा ‘भूपेश के मिथ्या’ प्रलाप पर करारा तमाचा ! भाजपा ने दागे सवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को लेकर हो रहे नित-नए खुलासों...

  • Written By:
  • Updated On - July 8, 2024 / 06:37 PM IST

  • शराब घोटाले पर नए खुलासे पर बोली भाजपा

  • कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को दोनों हाथों से लूटा:देवलाल ठाकुर

  • कांग्रेस के शराब घोटाले ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया :देवलाल ठाकुर

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (State spokesperson Devlal Thakur) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले (Liquor Scams of Chhattisgarh) को लेकर हो रहे नित-नए खुलासों के बाद कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूतें जिस तरह बेपर्दा हो रही हैं, उससे छत्तीसगढ़ तो शर्मसार है, लेकिन कांग्रेस के लोग आज भी बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले को लेकर कोर्ट में पेश में चुनिंदा नेताओं को शराब सिडिकेट द्वारा हर माह 10-10 करोड़ रुपए पहुँचाए जाने और रकम पाने वाले नेताओं द्वारा शराब सिंडिकेट को प्रोटेक्शन दिए जाने का उल्लेख होना यह बताता है कि कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में किस तरह डूबी हुई थी!

  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  ठाकुर ने कहा कि शराब की काली कमाई को रफ्तार देने अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी ने अपने गुर्गों तथा आबकारी विभाग के अफसरों की मदद से अन अकाउंटेड शराब खपाने का टारगेट एक साल के बाद ही दोगुना कर दिया था। इस बात का खुलासा भी ईओडब्लू द्वारा कोर्ट में पेश चार्जशीट से हुआ है। ठाकुर ने कहा कि यह एक और ताजा खुलासा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को लेकर किए जा रहे मिथ्या प्रलाप पर करारा तमाचा है। बघेल अब प्रदेश को बताएँ कि वे अपना मिथ्या प्रलाप कब बंद करेंगे और शराब घोटाले के सच का सामना करने का माद्दा कब दिखाएंगे? श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के द्वारा किया गया शराब घोटाला छत्तीसगढ़ की राजनीति में किया गया सबसे घृणित कार्य है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि कोई ऐसी सरकार नहीं होती है जो अपने राजस्व पर ही डाका डालने का काम करे है, लेकिन भूपेश सरकार ने यह भी कर दिखाया। वह राजस्व, जो सरकार को मिलना होता है, प्रदेश सरकार उसकी कस्टोडियन होती है और उस पैसे को जनता तक पहुँचाना उसका काम होता है। उस पैसे का संरक्षण करना, उन पैसों का उचित उपयोग करना सरकार का काम होता है; लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार ने उस पैसे को लूटकर अपने ही राज्य के राजस्व को हानि पहुंचाई और उसके लिए अपना एक पूरा रैकेट चलाया।

  • ठाकुर ने कहा कि जिस तरह किसी डिपार्टमेंट को चलाने के लिए अलग-अलग नियुक्तियाँ लगती है, ठीक उसी तर्ज पर अलग-अलग जगह पर वैसा करके टारगेट दिए गए, फिर टारगेट को दुगना किया गया। इस शराब घोटाले को छत्तीसगढ़ की जनता कभी भुला नहीं पाएगी और न ही ऐसी सरकार को माफ करेगी जिसे छत्तीसगढ़ के लोगों को लूटा।

यह भी पढ़ें : बैज के ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं’ को सत्ता भोगी कहने पर! भाजपा ने कसा तंज…संजय ने कहा-इस्तीफा देने के बजाए दे रहे गाली