वित्त मंत्री ‘ओपी चौधरी’ ने पेश किए ‘अनुपूरक’ बजट! लिखे, भावुक शब्द….VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : February 6, 2024 | 4:41 pm

रायपुर। विधानसभा छत्तीसगढ़ में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) ने अनुपूरक बजट पेश किए (Presented Supplementary budget)। इसमें मोदी की गारंटी पर आधारित और उन वादों को पूरा करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया। इसमें धान खरीदी के अंतर राशि के लिए 12 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बहरहाल, उन्होंने अपने ट्विटर के एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

लिखा, इस सम्बन्ध में मंत्री चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटे से गांव से निकलकर लोकतंत्र के इस मंदिर और प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में मैंने अनुपूरक बजट पेश किया है। ये सरकार लोगों के लिए समर्पित सरकार है, हमारे बजट में हर वर्ग के उत्थान और समाज के कल्याण की भावना समाहित है।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी की ‘अंतर राशि’ देने का प्रावधान! BJP बोली, राज्य सरकार ने दिया कांग्रेसियों के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब