प्रियंका गांधी पर एफआईआर करने से सच्चाई नहीं दब जाएगी : भूपेश बघेल

ज्ञात हो कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का एक पत्र जारी कर सरकार को घेरा।

  • Written By:
  • Publish Date - August 14, 2023 / 11:49 AM IST

रायपुर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कथित तौर पर ठेकेदारों के संगठन के पत्र के सहारे 50 प्रतिशत कमीशन का ट्वीट करने पर कांग्रेस महासचिव प्रिंयंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित अन्य नेताओं पर प्रकरण दर्ज किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल सामने आए और कहा है कि एफआईआर दर्ज किए जाने से सच्चाई नहीं छुप जाएगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का मिशन है 50 प्रतिशत कमीशन। जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है तो और क्या प्रमाण चाहिए? हमारी नेता प्रियंका गांधी पर एफआईआर करने से सच्चाई नहीं छिपेगी।

ज्ञात हो कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का एक पत्र जारी कर सरकार को घेरा।

इस पत्र में 50 फीसदी कमीशन दिए जाने की बात कही गई थी।

इस मामले पर महासचिव प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की। इस मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा आक्रामक हुई और पत्र को ही फर्जी करार देते हुए 41 स्थानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इनमें प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव व जयराम रमेश सहित अन्य नेताओं को आरोपी बनाया गया है।