छत्तीसगढ़। आज एक विडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर वायरल हुआ है। जिसमें बताया जा रहा था, एक पैसेंजर और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आमने-सामने खड़ी हो गई। इसके बाद पैसेंजरों ने विडियो वायरल कर सवाल खड़े कर दिए। कहा, आखिर कैसे आमने-सामने मालगाड़ी-पैसेंजर आ गईं। क्योंकि हाल ही ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे के बाद आज उसी तरह के हालात पैदा होने की आंशका पैसेंजरों में पैदा हो गई। एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और पैसेंजर (Goods train and Passenger on the same track) खड़े होने के बाद सभी खौफ में आ गए थे।
हालांकि, रेलवे प्रशासन ने विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रही वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण दिया। जिसमें कहा, विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रही वीडियो जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन का है। जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि दो गाड़ी आमने सामने खड़ी है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। रेलवे सामान्य नियम के अनुसार जहां भी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर किया जाता है। इन गाड़ियों का परिचालन भी इसी नियम के अनुसार किया गया। रेलवे के अलग-अलग खंडों के ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन में गाड़ियों का परिचालन इसी नियम के अनुसार किया जाता है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : बालासोर की तरह बड़ा रेल हादसा छत्तीसगढ़ में टला!, पैसेंजर और मालगाड़ी एक ट्रैक पर!