देश में पहली बार ‘जादू’ से सड़क बन गई! सदन में ‘अजय चंद्राकर’ का बड़ा खुलासा

By : hashtagu, Last Updated : February 7, 2024 | 3:46 pm

रायपुर। विधानसभा के सत्र में कई मुद्दे सत्ता और विपक्ष विधायकों ने उठाए। इसी कड़ी में 2 करोड़ रुपए के अवैध टेंडर के मामले को बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) ने सदन में उठाया। उन्होंने कहा- देश में पहली बार जादू से सड़क (First Time Magic Road) बन गई। इस सड़क से मुख्यमंत्री की, नेताओं की, अफ़सरों की गाड़ियां चलती हैं। वह कौन सा आदमी है, जिसके जादू के प्रभाव में इधर-उधर सभी है। अजय चंद्राकर ने पूछा- नेशनल हाईवे पर रोड बना रहे थे। इससे पहले क्या अनुमति ली गई थी।

अफसरों ने जायजा लिया था, काम को निरस्त किया गया

इस पर PWD मंत्री अरुण साव ने कहा कि 13 जून 2022 को नगर निगम ने NHAI को पत्र लिखा था।NHAI के जवाब के बाद अफसरों की टीम ने मौके का जाया भी लिया था। काम कौन कर रहा है, ये पता नहीं चला लिहाजा, काम को निरस्त कर दिया गया। नगर निगम के अनटाइड फंड से इसका निर्माण किया जा रहा था।

समिति बनाकर की जाएगी मामले की जांच

मंत्री अरुण साव ने सदन में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति बनाकर जांच कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की। जिसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि दो करोड़ के टेंडर को 10 टुकड़ों में किया था। जांच समिति में रायपुर शहर के विधायकों को भी शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें : कोल परिवहन में ‘घोटाले’ के लिए बदले गए नियम ‘होंगे’ निरस्त! राजेश मूणत ने उठाया विस में मुद्दा

यह भी पढ़ें : सदन में ‘हसदेव जंगल’ की कटाई पर जमकर हंगामा! भूपेश बोले, किस ‘अदृश्य शक्ति’ ने दी पेड़ काटने की अनुमति