कोल परिवहन में ‘घोटाले’ के लिए बदले गए नियम ‘होंगे’ निरस्त! राजेश मूणत ने उठाया विस में मुद्दा
By : hashtagu, Last Updated : February 7, 2024 | 3:15 pm
राजेश मूणत ने कहा-खनिज विभाग के किस अधिकारी ने और किसकी सहमति से ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही थी उसमें संशोधन को हरी झंडी दी? कोल परिवहन के नाम पर अवैध वसूली का खेल चला। कौन-कौन अधिकारी जांच के घेरे में हैं और कार्रवाई हुई है?
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- बगैर परिवहन पास लिए परिवहन किया जा रहा था। संचालक समीर विश्नोई ने 2020 में नए निर्देश दिए थे, जो जेल में है। एंटी करप्शन ब्यूरो में भी मामला विवेचनाधीन है।
कोल परिवहन को लेकर संचालक के सभी फैसले रद्द
राजेश मूणत ने कहा- ऐसी क्या वजह थी कि ऑनलाइन प्रक्रिया को ऑफलाइन किया गया? क्या डायरेक्टर ऑफलाइन करने के लिए अधिकृत हैं? क्या भारसाधक मंत्री से अनुमति ली गई? क्या ये केस CBI को सौंपा जाएगा और ऑफलाइन प्रक्रिया को ऑनलाइन करेंगे?
इस पर मुख्यमंत्री ने सदन में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा- खनिज विभाग के संचालक ने सरकार से अनुमोदन नहीं लिया था। हमारी सरकार सुशासन के लिए संकल्पित है। मैं तात्कालीन संचालक की ओर से 2020 में लिए गए फैसले को रद्द करता हूं। सदन में मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा- मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ी घोषणा की है। ऑफलाइन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।
यह भी पढ़ें : सदन में ‘हसदेव जंगल’ की कटाई पर जमकर हंगामा! भूपेश बोले, किस ‘अदृश्य शक्ति’ ने दी पेड़ काटने की अनुमति