बजट से पूर्व, ‘अजय चंद्राकर और शिवकुमार डहरिया’ में तीखी बहस!

आज बजट (Budget) से पूर्व विधानसभा में पीएम आवास को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री शिवकुमार डहरिया (Shivkumar Dahria) में तीखी बहस हुई।

  • Written By:
  • Updated On - March 6, 2023 / 12:32 PM IST

छत्तीसगढ़। आज बजट (Budget) से पूर्व विधानसभा में पीएम आवास को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री शिवकुमार डहरिया (Shivkumar Dahria) में तीखी बहस हुई। दाेनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। इसके बाद मंत्री डहरिया ने कहा, PM आवास पर सरकार ने अपने हिस्से का काम किया। भारत सरकार की ओर से फंड नहीं मिलने की वजह से काम रुका और भुगतान नहीं हो सके हैं। जिस पर अजय चंद्राकर ने दलीलें दी। कहा, जानबूझकर आवास योजना को बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट आज 12.30 बजे पेश करेंगे। सीएम विधानसभा पहुंच गए हैं। अभी सदन में प्रश्नकाल के बीच सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा जारी है। इस बार का बजट सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे ‘भरोसे का बजट’ नाम से पेश कर रही है।

चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई गई है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, आने वाला बजट सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा। बहुत अधिक लोक लुभावन स्कीमें न होकर, धरातल पर असर करने वाली बातें अधिक होंगी। कर्मचारी, किसान, महिलाएं और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के हिस्से क्या कुछ आता है ये मुख्यमंत्री का पिटारा खुलने के बाद साफ होगा।