रायपुर।गुढियारी निवासी अजय मिरी (बड़ा भाई) और साहिल मिरी (छोटा भाई) के बीच चिकन के बंटवारे को लेकर कहासुनी (Argument over distribution of chicken) शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने गुस्से में आकर साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। घायल साहिल ने भी अजय को चाकू मार दिया। गुढियारी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब घर में बने चिकन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी (stabbing) तक पहुंच गई। इस हिंसक झगड़े में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ एक-दूसरे पर जानलेवा हमले और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में पहले भी घरेलू बातों को लेकर कहासुनी होती रही है, लेकिन इस बार मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : ऐसी भी क्या मजबूरी, बड़े बेटे को ‘मारकर’ घर में कर दिया दफन ! इस तरह हुआ राजफाश
यह भी पढ़ें :भारतमाला परियोजना में नित नए कांड के खुलासे ! अब जैतूसाव की मठ की जमीन पर खेला