22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर निलंबित आईएएस रानू साहू

छत्तीसगढ़ घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू को ईडी ने आज कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने

  • Written By:
  • Publish Date - October 17, 2024 / 08:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू(IAS Ranu Sahu) को ईडी ने आज कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर सौंपा. इस दौरान रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक ईडी रानू साहू से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने स्वजनों को एक दिन छोड़कर मिलने देने का आदेश भी दिया है।

2021-22 में कोरबा कलेक्टर थीं रानू साहू

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं. इसके बाद फरवरी 2023 तक वह रायगढ़ की भी कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं. कलेक्टर रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में श्वष्ठ ने छापा मारा था। डीएमफ फंड की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले(scams) का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ईडी ने माया वारियर को भी गिरफ्तार कर लिया है।