बलरामपुर। (Public Distribution System in Wadrafnagar District) जिले के वाड्रफनगर जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत आवंटित चावल के वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सरगुजा कमिश्नर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच के बाद जनपद उपाध्यक्ष पवन जायसवाल की पत्नी (सचिव) सीमा जायसवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR against five people)दर्ज किया गया है।
यहां संपत्ति नहीं चिकन के लिए दो सगे भाई में चाकूबाजी ! फिर ये हुआ अंजाम
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बेबदी में पदस्थ पंचायत सचिव सीमा जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर PDS का चावल खुद हड़प लिया. इस गबन में पूर्व सरपंच जगमति, पूर्व सरपंच पति जीतलाल, सहायक विक्रेता संतोष पण्डो और तौलक कन्हैया लाल भी शामिल हैं. सरगुजा संभाग कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. इसके बाद रघुनाथनगर थाना में सीमा जायसवाल सहित 5 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : यहां संपत्ति नहीं चिकन के लिए दो सगे भाई में चाकूबाजी ! फिर ये हुआ अंजाम
यह भी पढ़ें :ऐसी भी क्या मजबूरी, बड़े बेटे को ‘मारकर’ घर में कर दिया दफन ! इस तरह हुआ राजफाश
यह भी पढ़ें :भारतमाला परियोजना में नित नए कांड के खुलासे ! अब जैतूसाव की मठ की जमीन पर खेला
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की बजाय ‘मुख्यमंत्री-पति’ चला रहे हैं दिल्ली की सरकार? आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें :नक्सलियों को शंकराचार्य की बड़ी अपील : हथियार छोड़ मुख्यधारा में आएं