रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी (Raipur MP Sunil Soni) ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी एलायंस (Indie Alliance) की लोकतंत्र बचाओ रैली को नौटंकी करार देते हुए कहा कि तथाकथित लोकतंत्र बचाओ रैली में 27 दलों के नेता जो एक मंच पर आए हैं उन पर भ्रष्टाचार के आरोप है। यदि इनका दामन पाक-साफ़ होता तो इनके नेता आज जेल में नहीं होते।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि देश अब बदल गया है जनता जागरूक हो गई है 2014 में जब से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें हैं भारत का नाम विश्व पटल पर रौशन हो रहा हैं। नये-नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में जब से नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें हैं भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है क्योंकि मोदी जी कहते हैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा। मोदी जी की इसी नीति का अनुसरण भाजपा शासित राज्य भी कर रहे हैं। मोदी जी के दो कार्यकाल में ही भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है और बहुत जल्द तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें : संजय श्रीवास्तव के तीखे वार! बोले, भ्रष्टाचारियों के सरगना रहे ‘भूपेश’ के मुंह से ईमानदारी की बातें मजाक ही लगती है!
यह भी पढ़ें : CG-लोकसभा चुनाव के जंग-ए-मैदान में उतरे BJP के 11 सियासी महारथियों का सफरनामा
यह भी पढ़ें : BJP नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा-PM मोदी की लोकप्रियता से ‘इंडिया गठबंधन’ के दल घबराए हैं!