रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट, तकनीकी खामी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

फ्लाइट के समय पर न पहुंचने से रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 20, 2025 / 11:32 AM IST

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट (Raipur airport) पर बुधवार सुबह दिल्ली से रायपुर लैंड होने वाली इंडिगो की फ्लाइट को अचानक तकनीकी समस्या के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। यह घटना 20 नवंबर की सुबह हुई, जब विमान में टेक्निकल इश्यू सामने आने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रायपुर में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी।

जानकारी के अनुसार, सुबह 9:15 बजे रायपुर के लिए आने वाली फ्लाइट नंबर 6E6476 में तकनीकी दिक्कत पाई गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को सीधे भुवनेश्वर भेजा गया।

फ्लाइट के समय पर न पहुंचने से रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और आगे के कामों के शेड्यूल प्रभावित हुए। यही विमान आगे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, जिससे पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान की तकनीकी जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को रायपुर लाने और उसके बाद दिल्ली भेजने की तैयारी की जाएगी। हालांकि, नए उड़ान समय की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। लगातार हो रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर यात्रियों में नाराज़गी भी बढ़ रही है।

दो महीने पहले भी रायपुर एयरपोर्ट में इसी तरह की समस्या हुई थी। 9 सितंबर को बिजली गिरने से एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम फेल हो गया था। इसके चलते 4 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं, जबकि 6 उड़ानें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर रूट से डायवर्ट की गई थीं। विजिबिलिटी सुधारने और सिस्टम दुरुस्त होने के बाद अगले दिन उड़ानें बहाल हुई थीं।