छत्तीसगढ़। राजनांदगांव जिले के डोगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा में लगे एक जवान की ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह ट्रेन राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, जहां राजनीतिक दलों ने इस ट्रेन का स्वागत किया। इस ट्रेन को नागपुर रवाना होना था। लिहाजा, इसके ट्रैक आदि की सुरक्षा में लगे जवानों की सर्चिंग में लगी हुई थी। जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावा रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम थी। इसमें बम स्क्वायड में तैनात जवान विजय नसीने ट्रैक को जांच ही रहा था। तभी अचानक ट्रेन आई गई। जिसके वे चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। वैसे अभी तक इस पूरे घटना के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है।
डोंगरगढ़ स्टेशन आगे महाराष्ट्र के सालेकसा और दरेकसा इलाका नक्सल प्रभावित है. शनिवार को गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ सुरक्षा की चेकिंग पर निकले थे। बताया जाता है कि इसी दौरान दोपहर करीब १२.२० बजे अप लाइन पर चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक विजय नसीने ट्रेन की मौके पर ही मौत हो गई।