रायपुर। झीरम घाटी कांड (Jheeram valley incident) को लेकर बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में घमासान मचा हुआ है। जिसे लेकर बीजेपी ने एक बार फिर उस वक्त के एक पुराने विडियो को एक्स ट्विटर पर वायरल कर लिखता हुए पूछा,
झीरम घाटी जांच पर हो हल्ला मचाते कांग्रेसी कृपया इस वीडियो पर स्पष्टीकरण दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा से एक मुजरिम की तरह व्यवहार क्यों किया था? पुलिस को अपने जेब से सबूत निकाल कर भूपेश जी कब दे रहे हैं??।
झीरम घाटी जांच पर हो हल्ला मचाते कांग्रेसी कृपया इस वीडियो पर स्पष्टीकरण दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा से एक मुजरिम की तरह व्यवहार क्यों किया था?
पुलिस को अपने जेब से सबूत निकाल कर भूपेश जी कब दे रहे हैं?? pic.twitter.com/gv0uqlO88d
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 22, 2023
हाँ! दाऊ @bhupeshbaghel जी इस मामले की जाँच से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश होना चाहिए।
लेकिन यह तो बताइए कि 2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा?
5 साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के… https://t.co/9SRwGxB6Qe
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 21, 2023
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : 5 लाख कर्मचारियों के ‘महंगाई भत्ते’ को चुनाव आयोग की हरी झंडी!