पत्रकार मुकेश हत्याकांड: मुख्य आरोपी ठेकेदार का भाई हैदराबाद से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन

  • Written By:
  • Updated On - January 4, 2025 / 04:04 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या (Murder of journalist Mukesh Chandrakar)के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार (Main accused contractor Suresh Chandrakar arrested from Hyderabad)किया गया है। पुलिस के अनुसार, सुरेश विदेश भागने की तैयारी में था।

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीजापुर जिले के पत्रकार थे। जिनका शव 3 जनवरी को ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में पाया गया। परिजन 1 जनवरी से पत्रकार की तलाश में थे। बीजापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। मुकेश ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिससे ठेकेदार पर कार्रवाई हुई थी।

इस हत्या के विरोध में संभाग के सभी पत्रकारों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी ठेकेदार की वैध-अवैध संपत्तियों की कुर्की, ठेकेदार के सभी सरकारी टेंडरों को निरस्त करना और बैंक खातों को सीज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी , आतिशी और केजरीवाल को चुनौती देंगे दो पूर्व सांसद