सक्ती। परिवार वालों ने ही मिलकर अपने बड़े बेटे संदीप भारती को मौत के घाट उतार (Elder son Sandeep Bharti was killed) कर घर में ही दफन कर दिया था. 8 महीने से गांव वालों को घर वाले बेवकूफ बनाते रहे कि उनका बेटा बिना बताए कहीं चला गया है. 8 माह बाद जब घरेलू विवाद में मृतक की मां के मुंह से सच्चाई निकली, तो गांव में हल्ला हो गया और सूचना पुलिस तक पहुंच गई। ये मामला सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र (Malkharoda area of Sakti district) के ग्राम चारपारा का है। बता दें कि 8 महीने से घर में ही दफन शव को आज अधिकारियों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है किपुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारी और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर खुदाई करवाई और शव को बाहर निकाला गया. हत्या में परिजन का ही हाथ बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों को हिरासत में लेकर से पूछताछ कर रही है, और घटना के पीछे की वजह तलाश में जुटी हुई हैै। लेकिन अभी बेटे को मारने की वजह सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : भारतमाला परियोजना में नित नए कांड के खुलासे ! अब जैतूसाव की मठ की जमीन पर खेला