रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री और बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा (Lok Sabha candidate Kawasi Lakhma) की जुबान एक फिर बहक गई। उनका एक विवादित विडियो वायरल हाे रहा है। जिस में वे कहते नजर आ रहे हैं कि कहा अगर हमारे जंगल नही बचे तो कोई और नहीं बचेगा। तोंगपाल के पास जंगल कटाई रोकने को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद को मुद्दा बनाते हुए लखमा ने यह बयान दिया है। पुलिस पर जंगल की कटाई को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए लखमा ने ग्रामीणों से तीर धनुष उठाने (Lifting Bow and Arrow) को कहा है। ऐसे में इनके इस बयान के बाद बस्तर के साथ ही छत्तीसगढ़ की सियास का पारा चढ़ेगा।
गौरतलब है कि कवासी लखमा ने अभी हाल ही में कहा था, शराब पीओ और पैस ले लो। वोट कांग्रेस को देना। अभी हाल ही में कवासी लखमा ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी की वजह से विधानसभा चुनाव हारने का कारण बताया था। जिसे लेेकर बीजेपी ने मुद्दा बनाया था। ऐसे में जाहिर है की एक फिर इसे बीजेपी मुद्दा बनाएगी। वैसे कवासी लखमा विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि कानून व्यवस्था के खिलाफ लोगों को लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काना कहीं से भी कानूनी तौर पर सही कहा नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें : CG-Politics Story : बस्तर में PM मोदी के ‘चलाए’ कई सियासी ब्रह्मास्त्र! विपक्षी दलों की बढ़ीं बेचैनियां
यह भी पढ़ें :बस्तर से मोदी की दहाड़ : बोले, ‘लाठी से सिर ‘फोड़ने’ की कांग्रेस की धमकी से ‘मैं’ नहीं डरने वाला’…गरीब का बेटा हूं