रायपुर। आज सुबह भिलाई से ED ने 2 हजार करोड़ शराब घोटाले के मामले में एक और शराब कारोबारी को पप्पू ढिल्लन (Pappu Dhillon to the liquor baron) को गिरफ्तार किया। इससे शराब कारोबार जगत में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में चल रही गिरफ्तारी की यह एक और कड़ी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक कारोबारी ढिल्लन का छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और पंजाब में भी व्यापार करता है। बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल वे ईडी की रिमांड पर चल रहे हैं। अभी तक इसमें कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
गुरुवार को सुबह दुर्ग पहुंची ED की टीम ने भिलाई स्थित पप्पू के घर पर छापेमारी करके उसे हिरासत में लिया। और फिर काफी देर तक पूछताछ की गई। ED ने कोर्ट से पप्पू ढिल्लन को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में सुनवाई रायपुर के कोर्ट में जारी है।
ED का दावा है, हाल ही में छत्तीसगढ़ में उजागर हुए लगभग दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका पप्पू ढिल्लन की भी हो सकती है। इसके सबूत मिले हैं। पहले ही इस मामले में अनवर और नितेश पुरोहित नाम के कारोबारी अरेस्ट किए जा चुके हैं। अनवर फिलहाल 5 दिन की रिमांड पर ईडी की गिरफ्त में है। नितेश पुरोहित नाम के कारोबारी की तबीयत गिरफ्तार होती ही खराब हो गई। जिसका इलाज चल रहा है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ED ने छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में की दूसरी गिरफ्तारी