शराब घोटाला…एजाज ढेबर की बढ़ सकती है मुश्किलें,EOW दफ्तर में पूछताछ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर से EOW दफ्तर में पूछताछ हो रही है। EOW-ACB एजाज ढेबर

  • Written By:
  • Updated On - February 12, 2025 / 04:30 PM IST

रायपुर/ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला(liquor scam) मामले में रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर(Former Mayor Ajaz Dhebar) से EOW दफ्तर में पूछताछ हो रही है। EOW-ACB एजाज ढेबर के करीबियों को भी बुलाया है। इससे पहले 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए समय मांगा था।

बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की जांच कर रही है।

जांच के दौरान मिले नए तथ्य

जानकारी के मुताबिक EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले हैं। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूर्व महापौर को नोटिस जारी होने के बाद यह चर्चा हो रही है कि पूछताछ शुरू होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यहां भी पढ़ें: THIS LEAGUE IS A HIT : लीजेंड 90 पर शिखर धवन