रायपुर: महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta Aap) मामले में फंसे 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एमएम सुदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया।
इन आरोपियों में निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव, रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, अर्जुन यादव और सतीश चंद्राकर समेत कुल 12 लोग शामिल हैं। सभी को महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील गगन तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इनमें से कुछ आरोपी छत्तीसगढ़ और कुछ बिहार से हैं, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अदालत में जांच अधिकारियों ने सभी जरूरी दस्तावेज पेश किए थे, जिसके आधार पर बेल मंजूर की गई।
इस केस में अभी तक 213 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच अभी भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जल्द ही रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया जाएगा।