महादेव सट्टा एप : एक साथ 30 ठिकानों पर EOW के टीमों की छापेमारी!

एक फिर महादेव सट्टा एप के मामले में ईडी के बाद अब EOW ने कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे में EOW की टीमों ने एक साथ कई जिलों में आरोपियों के

  • Written By:
  • Updated On - May 9, 2024 / 03:19 PM IST

रायपुर। एक फिर महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) के मामले में ईडी के बाद अब EOW ने कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे में EOW की टीमों ने एक साथ कई जिलों में आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर रही है। जहां दस्तावेजों की जांच और अन्य क्लू खोजे जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने प्रदेश भर में छापेमार की है। EOW की टीमें सुबह से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव में एक साथ कार्रवाई में जुटी हैं। EOW के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद हैं।

6 से 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं। EOW की टीम में टाइपराइटर्स भी हैं। दरअसल, पिछले दिनों महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को रिमांड में लेकर EOW के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इस दौरान जो नाम सामने आए थे उनके घरों और ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, उनमें से ज्यादातर सराफा कारोबारी, पुलिसकर्मी हैं। वहीं, महादेव सट्टा ऐप के आरोपी निलंबित ASI चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें : सैम पित्रोदा रंग भेदी बयान पर BJP नेता ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ भड़के! कहा-भारतवंशी को बदनाम न करें