रायपुर : रायपुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mohua Moitra) ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सफाई दी है और इसे बंगाली मुहावरे का गलत अनुवाद बताया है।
महुआ मोइत्रा ने कहा, “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।” उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बात को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर राजनीतिक विवाद खड़ा किया गया।
Hello @RaipurPoliceCG this one’s for you. Be careful with filing fake cases. Courts see through them & then heads will roll. pic.twitter.com/ibLjPD5bGl
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 31, 2025
वीडियो में महुआ ने रायपुर पुलिस को टैग करते हुए कहा कि “आपने पिछला केस भी हाईकोर्ट की फटकार के बाद वापस लिया था। भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करो, नहीं तो सिर्फ बदनामी ही मिलेगी।”
महुआ का कहना है कि वो इस FIR के खिलाफ न्यायालय में चुनौती देंगी और हमेशा की तरह उन्हें न्याय मिलेगा।
महुआ मोइत्रा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो कहा, वह एक बंगाली मुहावरा था, जिसका हिंदी में अनुवाद करते समय उसका गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने “লজ্জায় মাথা কাটা যাওয়া” (लज्जा में सिर कट जाना) जैसे बंगाली मुहावरों का उदाहरण देते हुए कहा कि स्थानीय सांस्कृतिक सन्दर्भ को समझे बिना बयान का राजनीतिक इस्तेमाल किया गया।
रायपुर पुलिस का कहना है कि FIR शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं दिया है।