जगदलपुर। सुकमा जिले (Sukma district) के भेज्जी थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने नक्सलियों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दरअसल सोमवार को भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने गोलापल्ली एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा और एलओएस सदस्य पोड़ियम भीमे का शव बरामद किया था। दोनों पति पत्नी बताएं जा रहे है मड़कम एर्रा के ऊपर 34 से अधिक हिंसात्मक घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। इस मुठभेड़ को लेकर मंगलवार को नक्सलियों की दक्षिण डिवीजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया था। बस्तर आईजी ने कहा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जब भी नक्सलियों को नुकसान होता है। तब अक्सर नक्सली झूठे प्रचार प्रसार कर मुठभेड़ को फर्जी बताते हैं आईजी ने कहा तेलंगाना के चेरला, महाराष्ट्र के सीमाई इलाके और उड़ीसा में हुई मुठभेड़ के बाद भी नक्सलियों द्वारा मुठभेड़ को फर्जी बताने का काम किया गया था।
इसे भी पढ़ें : ED की बड़ी चूक! MLA देवेंद्र यादव की संपत्ति अटैच नहीं, देखें VIDEO
(इनपुट सुमीत सेंगर)