बीजापुर। विधायक विक्रम मंडावी (MLA Vikram Mandavi) के काफिल पर फायरिंग करने की घटना को माओवादियों (Maoists) ने स्वीकार किया। फेंके पर्चे में हमले का खंडन किया। कहा, पुलिस का काफिला समझकर फायरिंग की गई थी। माओवादियों ने कहा है कि कोई राजनेता उनके निशाने में नही था पुलिस जवानों का काफिला समझकर फायरिंग की गई थी। माओवादी नेता ने कहा TCOC के तहत किया गया था हमला,पर कोई राजनेता नहीं था, उनके निशाने पर। वही उनका आरोप है कि जनवरी माह से चल रहा है TCOC इस दौरान जवानों ने कई फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया है। इसी के खिलाफ इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)