रायपुर/ रायपुर नगर निगम आज मेयर इन काउंसिल(Mayor in council) की पहली बैठक रखी गई है। यह बैठक तीन बजे आयोजित की गई है। इस बैठक में आगामी बजट (upcoming budget)को लेकर चर्चा की जाएगी। मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में मेयर मीनल चौबे अपना पहला बजट पेश करेगी।
ऐसे में शहर के लिए विकास कार्यों और आने वाले बजट के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इस बार के बजट में सभी वर्गों, खासकर महिलाओं और युवाओं को फोकस करके तैयार किया जा रहा है। निगम के अधिकारी भी सामान्य सभा की तैयारी में जुटे हैं।
बुधवार को नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने अपना कामकाज संभाल लिया है।निगम मुख्यालय भवन में पहुंचते ही नए सभापति ने सबसे पहले पूज्य देव श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निगम मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई।
पदभार ग्रहण समारोह में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अवंति विहार कॉलोनी में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी, तेलीबांधा रिंग रोड चौक में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय और शारदा चौक में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वे जहां-जहां पहुंचे वहां उनका भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 नक्सली और एक पुलिस जवान मारे गए