जोगी कांग्रेस से MLA ‘प्रमोद शर्मा’ का इस्तीफा! बोले, अब स्वतंत्र हो गया…VIDEO

विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा (MLA Pramod Sharma) ने पार्टी छोड़ दी है। JCCJ ......

  • Written By:
  • Updated On - July 22, 2023 / 05:33 PM IST

रायपुर । विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा (MLA Pramod Sharma) ने पार्टी छोड़ दी है। JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी को भेजे अपने इस्तीफे (Resignation) में पूरी बातें लिखी है।

उन्होंने कहा है कि कल विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन था। जोगी कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के नाते, मैं कल तक सदन में जोगी कांग्रेस के विधायक के तौर पर मौजूद था, लेकिन आज मैने रेणु जोगी को इस्तीफा भेज दिया है। अब मैं स्वतंत्र हो गया है। चर्चा है कि प्रमोद शर्मा भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : अनूठा प्रदर्शन : महंगाई को लेकर MLA विकास ने जलाया ‘लकड़ी’ का चूल्हा! रूखा-सूखाकर जताया विरोध