MLA सौरभ बोले, ‘PM आदर्श ग्राम योजना’ में भ्रष्टाचार!

BJP विधायक सौरभ सिंह (MLA Saurabh Singh) ने कहा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (Pradhan Mantri Adarsh ​​Gram Yojana) अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव के लिए मूलभूत

  • Written By:
  • Updated On - April 20, 2023 / 10:24 PM IST

जांजगीर चांपा। BJP विधायक सौरभ सिंह (MLA Saurabh Singh) ने कहा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (Pradhan Mantri Adarsh ​​Gram Yojana) अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव के लिए मूलभूत विकास के लिए केंद्र सरकार ने चालू की है। जिसमें अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव मे इतने वर्षों में जो विकास नहीं हुआ है। उसके लिए एकबार 40 लाख रु की राशि प्राप्त होती है।

उपरोक्त राशि को भी dmf,गौण खनिज , मनरेगा की तरह जिला प्रशासन जांजगीर चाम्पा और भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा। इसमें भी जो भ्रष्टाचार किया गया है पुख्ता प्रमाण के साथ दैनिक भास्कर ने उठाया है। मैं अखबार दैनिक भास्कर को मैं बधाई देना चाहता हूं । मैने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है लगातार इसकी शिकायत की है । इस तरह से जनता के पैसे की लगातार लूट इस सरकार में पिछले 4.5 साल से हुई है। समय आगया है इस सरकार को बदलने का जनता से आग्रह है जागरूक हों, एकजुट हों और भ्रष्ट सरकार को आने वाले समय मे मजा चखाएं।