रायपुर। कहते हैं कि जब सत्ता बदलती है तो कुछ संवैधानिक पद स्वत: समाप्त मान ही लिए जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस के साथ ही अब मनोनीत पार्षदों (Nominated councilors) की विदाई आज तय हो गई। नगरीय निकायों के 12 सौ से अधिक एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म (Services terminated with immediate effect) कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बताया गया कि नगर पालिका निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में कांग्रेस सरकार ने पार्टी के नेताओं को एल्डरमैन नियुक्त किया था। करीब दो साल पहले ये नियुक्तियां हुई थी। अब इन नियुक्तियों को खत्म कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भाजपा सरकार नए सिरे से नियुक्तियां करेगी।
इनपुट (भाेजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : CG-Untold Story : राज्य के ‘खाली खजाने’ में केंद्र का तड़का! रफ्तार ‘पकड़ेगी’ विकास की गाड़ी