सुकमा। (Naxal-affected areas of Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में खौफ का पर्याय बन चुके 25 लाख रूपए के ईनामी नक्सली वेट्टी चेट्टी ने अपने 9 साथियों के साथ आत्मसमर्पण (Surrendered along with 9 companions) किया है। ये पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है। इससे जाहिर होता है कि नक्सलियों में अब खौफ छा गया है, वे समझ चुके हैं कि अगर मुख्य धारा में नहीं आए तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह की डेट लाइन है कि मार्च 2026 तक नक्सल को छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश से खत्म कर देंगे। ऐसे में यह सफलता एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। कोंटा ब्लॉक में नक्सल संगठन में लम्बे समय से सक्रिय वेट्टी कन्नी के साथ 26 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं. ये सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. नक्सली बटालियन में सक्रिय एक नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है।
यह भी पढ़ें : भूपेश की छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है छापेमारी : टीएस सिंहदेव