शहीदों को OM माथुर का नमन, कल BJP का ‘श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम, देखें VIDEO

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (BJP state in-charge Om Mathur) भी दंतेवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।

  • Written By:
  • Updated On - April 27, 2023 / 02:08 PM IST

छत्तीसगढ़। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (BJP state in-charge Om Mathur) भी दंतेवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। इसके साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (tribute to soldiers) देते हुए पीड़ित परिवार का हाल जाना है। बुधवार को हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए। और एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हुई है। सभी जवान एक पिकअप वैन में सवार थे और दंतेवाड़ा के अरनपुर में ये वैन आईईडी की चपेट में आ गई थी।

डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी थे। बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कल नक्सल हमले की जानकारी लगते ही अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे और आज की दंतेवाड़ा की बैठक व सभी कार्यक्रम भी रद्द कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

कल BJP का श्रद्धांजलि कार्यक्रम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी निर्देशानुसार बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला में अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी जिला मुख्यालयों में दिनांक 27 अप्रैल दिन गुरुवार 4 बजे से 7 बजे के बीच सार्वजनिक स्थानो व जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। रायपुर जिला में शाम 6 बजे जय स्तंभ चौक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी।