‘मंत्री’ के जवाब पर BJP बोली, ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’
By : madhukar dubey, Last Updated : March 23, 2023 | 1:23 pm
रायपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने जनवरी 2020 से जनवरी 2023 तक हुए एमओयू, निवेश और रोजगार (investment and employment) का मसला प्रश्नकाल में उठाया।जिस पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा की ओर से आए लिखित उत्तर में दी गई जानकारी- जनवरी 2020 से जनवरी 2023 तक कुल 192 एमओयू हुआ, 96442.47 करोड़ का निवेश होना था, 1 लाख 24 हजार 336 लोगों को रोजगार मिलना था। इस अवधि के दौरान 9 एमओयू निरस्त हुआ। बाकी 183 एमओयू में से 137 निवेशकों द्वारा क्रियान्वयन शुरू किया गया, इसमें से 92 एमओयू इकाईयों ने कुल 5422.91 करोड़ निवेश किया गया। इन 92 इकाइयों में से 19 इकाइयों ने उद्योग स्थापित किया है, जिसमें प्रदेश के 4586 लोगों को रोजगार मिला। अभी तक 46 एमओयू में क्रियान्वयन शुरू नहीं हुआ है।
धरमलाल कौशिक ने कहा- लक्ष्य का 3 प्रतिशत निवेश हुआ और 6 प्रतिशत रोजगार मिला।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा की गैरमौजूदगी में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा- निवेश के लिए 5 साल का समय रहता है। निवेश और रोजगार का प्रतिशत निकालकर तुलना नहीं हो सकती।
कौशिक बोले- खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली स्थिति है।
मोहम्मद अकबर ने कहा- आपके समय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट हुआ उसका क्या हुआ? 5 हजार का निवेश एक अमेरिकी कंपनी करने वाली थी, उसका क्या ? 5 हजार करोड़ का बताकर लेकिन कोई कंपनी 5 रुपये का उद्योग भी नहीं लगाया तो उसका कुछ नहीं कर सकते, बाध्यकारी नहीं है।
ध्यानाकर्षण में इनपर रहेगा फोकस
सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान खाद्य और पीडब्ल्यूडी विभाग का मुद्दा उठेगा। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम निर्माण का टेंडर अपात्र लोगों को दिए जाने की ओर खाद्य मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। वहीं सत्ता पक्ष के विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर के छोटेडोंगर में खराब सड़कों का मामला उठाकर विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। इसके अलावा सदन में आज छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 पर चर्चा होगी।




