‘सत्यनारायण शर्मा’ के बयान पर ‘अजय चंद्राकर’ ने भेजी नेहरू ‘खानदान’ की वंशावली!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 1, 2023 | 1:36 pm

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्र पुत्र बताने वाले बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है। ऐसे में भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकार (Ajay Chandrakar) ने तंज कसते हुए अपने ट्विटर पर वार छेड़ दिया है। उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस_शोषित) में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मान. @stnrnsharmaके पास नेहरू खानदान की वंशावली भेज रहा हूं। श्री शर्मा जी/कांग्रेस पार्टी बताएंगे कि सबका राष्ट्र के प्रति क्या योगदान है?और कृत्यज्ञ कांग्रेस/कांग्रेसी श्रद्धा से इन्हे किस-किस पदवी से नवाजेंगे। अजय चंद्राकर ने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से राहुल गांधी की तुलना करना चाटुकारिता की सारी सीमाएं तोड़ने वाली हैं।

बता दें, कल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। कहा- महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बीजेपी सरकार की नींव हिला दी है। राहुल बीजेपी नेताओं को रुलाएंगे। 4 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा के जरिए देश से नफरत मिटाने का काम राहुल गांधी कर रहे थे। राहुल मोहब्बत का पैगाम लेकर निकले थे।

इसलिए बीजेपी की जड़ें हिल गयी हैं महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया। इस देश ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया। इसी तर्ज पर आज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर ली। दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू करने वाले हैं। इसलिए पूरा देश और हम उन्हें राष्ट्रपुत्र के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें: सत्यनारायण शर्मा बोले, महात्मा गांधी ‘राष्टपिता’ थे तो इस जमाने के राहुल ‘राष्ट्रपुत्र’!