रायपुर। भूपेश बघेल के ट्वीट (Tweets of Bhupesh Baghel) पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (BJP State General Secretary OP Chowdhary) ने कहा कि भ्रष्टाचार की ग्यारंटी वाले भूपेश बघेल जी जब केंद्र में भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी तो कांग्रेसियों के विरोध के बावजूद उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। और इससे कांग्रेसी चाह कर भी इनकार नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ महतारी की मां बेटी के सुहाग और घर उजाड़ कर दो हजार करोड रुपए का शराब घोटाला आपने किया।
लेकिन कुछ दिन रुकिए है यह मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस के भ्रष्ट पंजे से छत्तीसगढ़ के 16 लाख प्रधानमंत्री आवास निकालकर गरीबों को देंगे। यह मोदी जी की गारंटी है कि कांग्रेस के भ्रष्ट पंजे से गरीब अन्न कल्याण योजना का चावल निकाल कर उनके पेट तक पहुंचाएंगे।
कुछ दिन रुकिए यह मोदी जी की तरफ से गारंटी देते हैं कि भ्रष्टाचार के शराब के 2000 करोड़ रुपए ,कोल घोटाले के हजारों करोड रुपए छत्तीसगढ़ के जनहित में लगेंगे। कुछ दिन रुकिए भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की भ्रष्टाचार की गारंटी वाली सरकार जाएगी और मोदी जी की विकास की गारंटी वाली भाजपा सरकार आएगी।
दिल को इस बात का सुकून है कि क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री जी की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी.
अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे.
कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 8, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस छेड़ेगी मौन सत्याग्रह! मरकाम ने उठाया ‘मोदी-अडानी’ पर सवाल