बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ क्षेत्र की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे(Congress MLA Kavita Pran Lahare) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक साल पहले जालंधर में आयोजित एक धर्म सभा(Religious meeting) में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे पादरी बजिंदर सिंह से आशीर्वाद लेते हुए कह रही थीं, मैं जो कुछ भी हूं, पप्पा जी के आशीर्वाद से हूं। उस समय इस वीडियो पर भाजपा ने जमकर हंगामा किया था और कांग्रेस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
अब, पादरी बजिंदर सिंह को एक महिला के यौन उत्पीडऩ के आरोप में दोषी करार दिए जाने के बाद यह वीडियो दोबारा वायरल हो गया है। भाजपा के मीडिया विभाग ने इसे लेकर फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि जिस पादरी को विधायक पप्पा जी कह रही थीं। वह अब बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए कविता लहरे को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलती हैं और सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाती हैं। उन्होंने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि एक धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं है।
धर्मांतरण गिरोह के सरगना और एक बलात्कारी की समर्थक, छत्तीसगढ़ की अस्मिता को तार-तार करने वाली बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को छत्तीसगढ़ वासियों से माफी मांगनी चाहिए… pic.twitter.com/cdWLBIGYd5
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 29, 2025
यह भी पढ़ें: “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…” – मोहभट्ठा की आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू लेने वाला क्षण…VIDEO