रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और रायपुर में चल रही DGP–IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद आज छात्रों से विशेष मुलाकात करेंगे। यह संवाद पीएम के रायपुर स्थित M-01 आवास पर आयोजित किया जाएगा, जहां प्रदेशभर से चुने गए 22 विद्यार्थी शामिल होंगे।
शाम 4 बजे पीएम मोदी IIM से M-01 बंगले पहुंचेंगे और लगभग 20 मिनट तक छात्रों से बातचीत करेंगे। इस दौरान वे पढ़ाई, परीक्षा, करियर और शिक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। मुलाकात के लिए सभी छात्रों को फॉर्मल ड्रेस में आने को कहा गया है।
चुने गए इन 22 छात्रों में से 10 विद्यार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड के सरकारी स्कूलों से, 4 छात्र-छात्राएं सीबीएसई के निजी स्कूलों से और 6 छात्र नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों से हैं। पीएम मोदी उनके अनुभव, चुनौतियों और भविष्य की तैयारी पर सीधे संवाद करेंगे। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
