PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया अंबिकापुर गार्बेज कैफे का जिक्र, CM साय बोले- छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात

पीएम मोदी ने अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता उपलब्धियों की भी तारीफ की और कहा कि इस तरह की पहलें देशभर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ा रही हैं

  • Written By:
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:10 PM IST

अंबिकापुर / रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित गार्बेज कैफे का जिक्र करते हुए इसकी सराहना की। पीएम मोदी ने बताया कि इस कैफे में लोग आधा किलो कचरा देकर नाश्ता और एक किलो कचरा देकर दिन या रात का भोजन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इसे समाज में बदलाव का प्रेरक उदाहरण बताया और कहा कि जब ठान लिया जाए तो कोई भी परिवर्तन संभव है।

पीएम मोदी ने अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता उपलब्धियों की भी तारीफ की और कहा कि इस तरह की पहलें देशभर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ा रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सुरक्षा उपायों का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के न्यू शांति नगर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने राज्य की पहल का उल्लेख राष्ट्रीय मंच पर किया। सीएम साय ने अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा की और कहा कि इससे पूरे प्रदेश को प्रेरणा मिलेगी।

सीएम साय ने बताया कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि नक्सली जमीन के अंदर बम गाड़ते हैं, जिन्हें अब देसी स्वान तकनीक से आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से स्वच्छता, सुरक्षा और विकास के प्रयासों में सक्रिय योगदान देने की अपील की, ताकि प्रदेश और देश दोनों आगे बढ़ सकें।