नवा रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राज्योत्सव के मौके पर आयोजित किया जाएगा।
नई विधानसभा भवन की सबसे खास बात यह है कि इसकी छत पर धान की बालियों की आकृति उकेरी गई है। भवन के अंदर इस्तेमाल किया गया फर्नीचर बस्तर के शिल्पकारों ने तैयार किया है।
इस नए भवन के साथ मंत्रालय, संचालनालय और विधानसभा एक ही क्षेत्र में होंगे जिससे प्रशासनिक कामकाज में सुविधा होगी।
भवन का भूमि पूजन साल 2020 में कांग्रेस सरकार के समय हुआ था। उस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअल तरीके से जुड़े थे और भवन का नाम प्रदेश की पहली महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर रखने की घोषणा हुई थी।
अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है। 2023 में सरकार बदलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने निर्माण की समीक्षा की थी।
नए विधानसभा परिसर में 500 लोगों की क्षमता वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी तैयार किया गया है। इसमें मंच, वीआईपी लाउंज, ग्रीन रूम, प्रशासनिक कक्ष, लिफ्ट और दिव्यांगजनों के लिए रैम्प जैसी सुविधाएं हैं।
यहां 24 मंत्रियों के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं और पूर्व विधायकों के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है।
नया विधानसभा भवन नवा रायपुर के सेक्टर 19 में 51 एकड़ में फैला है। अभी तक विधानसभा रायपुर के बरौंदा में 55 एकड़ में संचालित होती रही है।
राज्य गठन के बाद पहली विधानसभा बैठक 14 दिसंबर 2000 को रायपुर के राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में हुई थी। इसके बाद फरवरी 2001 में बरौंदा परिसर में विधानसभा सत्र शुरू हुए थे। अब 24 साल बाद छत्तीसगढ़ को नया विधानसभा भवन मिलने जा रहा है।
