रायपुर में 6 घंटे 45 मिनट रहेंगे पीएम मोदी: विधानसभा भवन और म्यूजियम का उद्घाटन, 2500 बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’

प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस यानी राज्योत्सव के शुभारंभ के साथ-साथ कई अहम परियोजनाओं के उद्घाटन को समर्पित रहेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - October 27, 2025 / 12:13 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़ :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है — पीएम मोदी कुल 6 घंटे 45 मिनट तक छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में रहेंगे और इस दौरान 6 बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस यानी राज्योत्सव के शुभारंभ के साथ-साथ कई अहम परियोजनाओं के उद्घाटन को समर्पित रहेगा।

कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

🕒 समय 📍 कार्यक्रम
सुबह 9:40 बजे एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन
10:00 – 10:35 बजे श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल में 2500 बच्चों के साथ ‘दिल की बात’
10:45 – 11:30 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन
11:45 – 12:10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
12:15 – 1:15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन
1:30 – 2:15 बजे आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन
2:30 – 4:00 बजे नवा रायपुर मेला ग्राउंड में राज्योत्सव का शुभारंभ
4:25 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान

लंच के लिए समय नहीं, चलते-चलते लेंगे अल्पाहार

पीएम मोदी का शेड्यूल इतना टाइट है कि लंच के लिए अलग समय तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वे एक स्थान से दूसरे स्थान जाते समय ही अल्पाहार लेंगे।

झांकियों से सजेगा नवा रायपुर

प्रधानमंत्री के सम्मान में नवा रायपुर में 6 स्थानों पर झांकियां लगाई जा रही हैं, जिनमें सरकार की प्रमुख योजनाएं प्रदर्शित होंगी। इनमें
ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल मुक्ति भारत, लखपति दीदी, महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना और कृषक उन्नति योजना जैसी झांकियां शामिल हैं।

एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड तक का पूरा मार्ग इन झांकियों से सजाया जाएगा।

राज्योत्सव 5 दिन तक, समापन पर उपराष्ट्रपति होंगे मौजूद

छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाएगा।
राज्य सरकार ने कार्यक्रमों की अवधि बढ़ाकर 5 दिन (1 से 5 नवंबर) कर दी है।
समापन समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।