पाटन, दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन नगर पंचायत में बने व्यवसायिक परिसर के आवंटन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तीन साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के कार्यकाल में बना यह परिसर अब आवंटन प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीति के केंद्र में आ गया है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगर पंचायत सीएमओ ने आवंटन में रोस्टर प्रक्रिया और नियमों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन ऐसे अखबारों में प्रकाशित किया गया जिन्हें आम जनता नहीं पढ़ती, सिर्फ अधिकारी ही देखते हैं। इस पर कांग्रेस ने हाईकोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने फिलहाल आवंटन पर स्टे आदेश जारी कर दिया है। दुर्ग कलेक्टर ने भी पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इस विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वे नगर पंचायत पाटन के सीएमओ से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “पर्सनल पार्टी बनोगे के? तुम्हारा भी परिवार है, ये सोचकर बोल रहा हूं।” इस बयान के बाद राजनीति और गर्मा गई है।
भाजपा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश सरकार के समय नियमों को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया गया और अब वही लोग अधिकारियों को धमका रहे हैं। भाजपा ने अपने आधिकारिक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भूपेश बघेल अपने गुर्गों को संभालें जो अधिकारियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
मामले में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। हाईकोर्ट के स्टे आदेश के बाद आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशों के अनुसार होगी।