एक्स पर सियासी जंग : भूपेश के बयान पर भाजपा ने छेड़ा पोस्टर वार

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा ने सोशल मीडिया में पोस्टर कर तंज कसते हुए सीएम

  • Written By:
  • Updated On - February 14, 2025 / 06:44 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel)के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा ने सोशल मीडिया में पोस्टर(Poster in social media) कर तंज कसते हुए सीएम विष्णुदेव साय को महाकुंभ में और पूर्व सीएम बघेल को मस्जिद- चर्च की ओर जाते हुए दिखाया है। साथ ही पोस्टर के कैप्शन में लिखा- राग आलाप विशेष धर्म का, हिंदू से मुख मोड़े भूपेश। हिंदुओं के पीठ में छुरा घोंपे यही कांग्रेस विशेष।

दरअसल, भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में कार्टून पोस्टर पोस्ट किया है। जारी पोस्टर में एक ओर सीएम विष्णुदेव साय और दूसरी ओर कांग्रेस के नेता दिखाई दे रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि, आप सब प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए आमंत्रित हैं। वहीं दूसरी ओर मस्जिद चर्च लिखा हुआ है जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेसी नेता खड़े हुए हैं।

पूर्व सीएम ने बीजेपी पर किया था हमला

सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने कैबिनेट और विधायक दल के साथ कुंभ स्नान किया। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, धर्म, कर्म, दान के लिए अपने पैसों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन बीजेपी सरकार ने कुंभ को प्रदर्शन का विषय बना दिया है। जबकि, कहावत है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। प्रयागराज में कैबिनेट की बैठकें हो रही है, दौरे हो रहे हैं।