रायपुर: इंडिगो (Indigo) की क्रू और पायलट की भारी कमी का असर अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी साफ नजर आने लगा है। पिछले 24 घंटे में रायपुर से दिल्ली मुंबई बेंगलुरु इंदौर गोवा और कोलकाता आने जाने वाली करीब 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अचानक कैंसिलेशन की वजह से करीब सात हजार यात्री प्रभावित हुए और कई देर रात तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
6 दिसंबर को रायपुर से कोलकाता हैदराबाद और इंदौर जाने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं। यात्रियों का आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन की ओर से समय पर जानकारी नहीं दी गई जिससे परेशानी और बढ़ गई। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें संदेश या मेल तक नहीं आया और वे एयरपोर्ट पहुंचकर ही कैंसिलेशन के बारे में जान सके।
रायपुर एयरपोर्ट पर तनाव का माहौल पूरी सुबह बना रहा। यात्रियों और इंडिगो स्टाफ के बीच कई बार बहसबाजी हुई और काउंटरों पर अफरा तफरी तक देखने को मिली। दिल्ली और मुंबई जाने वाले कई यात्रियों की आगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं लेकिन कनेक्शन टूट जाने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। शाम की अधिकतर उड़ानें भी रद्द रहने का अनुमान है।
रायपुर से हैदराबाद और चेन्नई जाने वाले सौ से अधिक यात्री बीते 24 घंटे से एयरपोर्ट पर रुके हुए हैं। उनका कहना है कि एयरलाइन ने न रूम उपलब्ध कराया न भोजन। चाय पानी और नाश्ता उन्हें खुद खरीदना पड़ा।
सबसे अधिक दिक्कत शादी समारोह में जाने वाले बैंड ग्रुप को झेलनी पड़ी। जयपुर कार्यक्रम के लिए छह महीने पहले की गई उनकी बुकिंग उड़ान रद्द होने से बेकार हो गई। दो शो रद्द होने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ लेकिन इंडिगो की ओर से कोई समाधान नहीं मिला।
आज की रद्द उड़ानें
रायपुर हैदराबाद 6E 7352
रायपुर मुंबई 6E 6373
रायपुर इंदौर 6E 6129