MLA ‘बृहस्पत’ के मारपीट के बहाने रमन का ‘कांग्रेस’ पर वार!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 5, 2023 | 7:28 pm

छत्तीसगढ़। विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) द्वारा मारपीट के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने कांग्रेस पर साधा निशाना। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और इनके विधायकों का आतंक व्याप्त हो गया है। जिस प्रकार कानून के हाथ में ले रहे है। ये कोई एक दिन का हाल नहीं है। लगातार जगह-जगह से ऐसी सूचनाएं जिलों में मिलती है। जिस तरह से बैंक कर्मी को विधायक द्वारा मारपीट की गई। वह सारी मर्यादाएं लांघने वाली है। क्योंकि कांग्रेस के लोगाें को लगने लगा है कि ये आखिरी वक्त है। जितना लोगों को आतंकित करना है कर लें, जितना लूट करना है कर लें।
यह भी पढ़ें: विधायक ‘बृहस्पत’ के ‘आतंक’ से दशहत में ‘बैंककर्मी’, धरने पर बैठे
Video Player
00:00
00:00