रमन बोले, ‘दाऊ की लबारी’ है कि ‘छूटती’ नहीं!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 17, 2023 | 12:59 pm

छत्तीसगढ़। पीएम आवास को लेकर सरकार के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने भूपेश को घेर लिया। कहा, विधानसभा में टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) द्वारा जवाब दिया गया है। जिसमें आंकड़ें बता रहे हैं। चार साल में भूपेश बघेल सरकार ने सिर्फ 72 हजार 103 आवास बनाकर दिए है। जबकि भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में गरीबों को 7 लाख 53 हजार 80 मकान पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए थे।

उन्होंने कहा, सौंपे गए आंकड़ों से साबित होता है कि सरकार ने गरीबों को जानबूझकर पीएम आवास नहीं बनने दिया। पूर्व में कहा रमन सिंह ने बताया था, केंद्र ने अपना पूरा राज्यांश भी दे दिया था। लेकिन प्रक्रिया को पूरी तरह से राेक दिया गया है। गरीबों के हक छीने जाने से आहत होकर इनकी ही सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया था।

उनका पत्र भी सार्वजनिक रुप से जनता ने भी देखा था। रमन सिंह ने कहा, आज भी जो आंकड़े मिले हैं, वह सरकार की आेर से ही दिए गए है। कहा, गरीबों के आवास नहीं मिल पाने के कारण ही लाखों लोगों ने कल आंदोलन किया था।

हमने 5 साल में 7 लाख आवास दिए थे तो भूपेश ने सिर्फ 72 हजार

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, दाऊ @bhupeshbaghelकी लबारी है कि छूटती नहीं। उन्होंने अख़बार में बयान दिया कि भाजपा शासन में 19,042 (ग्रामीण) आवास बने और कांग्रेस ने 93,725 आवास बनाये लेकिन विधानसभा में सरकार कहती है कि भाजपा शासन में 7 लाख 53 हजार 080 आवास बनाये और कांग्रेस ने सिर्फ 72 हजार103 मकान बने हैं। कौन झूठा है?।